रतलाम में देर रात आंधी के साथ तेज बारिश:रतलाम , जावरा और सैलाना में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश, नामली में गिरे ओले
रतलाम~~पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश का असर देर रात रतलाम जिले में भी हुआ है। रात करीब 11:00 बजे तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश करीब 1 घंटे तक जारी रही। तेज आंधी की वजह से बिजली भी गुल हो गई। रतलाम , सैलाना और जावरा क्षेत्र में तेज हवा और बारिश की वजह से नुकसान भी हुआ है। कई कच्चे घरों और दुकानों के शेड उड़ गए और सड़क पर पेड़ भी गिर गए। रतलाम के नामली में कुछ समय तक ओले भी गिरे। गौरतलब है कि रविवार दोपहर में भी तेज आंधी की वजह से जावरा-ढोढर रिंगनोद क्षेत्र में नुकसान देखने को मिला था। रिंगनोद क्षेत्र के लोग गांव में बिजली गिरने से बकरियों की मौत हो गई थी। वहीं, भजन संध्या आयोजन स्थल पर टेंट और तंबू उखड़ गए थे। वहीं, देर रात पूरे जिले में एक बार फिर तेज हवाओं के साथ करीब 1 घंटे तक तेज बारिश दर्ज की गई है।
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया है। राजस्थान सहित पश्चिमी मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है । जहां आगामी 30 मई तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।( सौजन्य से दैनिक भास्कर)