अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 130 बैकयार्ड मिनी आरएएस मछली उत्पादकों को निःशुल्क मछली दाना का वितरण किया किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 130 बैकयार्ड मिनी आरएएस मछली उत्पादकों को निःषुल्क मछली दाना का वितरण किया किया गया। कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त हितग्राहियों को जलजीविका पुणे के माध्यम से निशुल्क मछली बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों के मछली पालन के उनके अनुभव जाने। उन्होंने हितग्राहियों को बेहतर तरीके से मछली पालन करते हुए मछली पालन को आजीविका का साधन निर्मित करने की बात कही। इस अवसर पर कई हितग्राहियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मछली पालन के अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर संस्था की ओर से प्रत्येक हितग्राही को 35-35 किलो मछली दाने का वितरण किया गया। इस अवसर पर डीडीए मत्स्य विभाग के श्री संदीप वर्मा, जल जीविका के श्री संजीव मिश्रा, श्री अजमेर भिंडे सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। उक्त आयोजन मत्स्य विभाग, जल जीविका पुणे अलीराजपुर इकाई एवं सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से आयोजित हुआ। इस अवसर पर मछली उत्पादन कार्य से जुडे बडी संख्या में महिला एवं पुरूष हितग्राहीगण उपस्थित थे ।

Trending