झाबुआ

श्री राजेंद्र जयंत पाठशाला में धार्मिक स्तवन प्रतियोगिता में ३० बच्चों ने सहभागिता

Published

on

झाबुआ —- श्री ऋषभदेव बावन ज़िनालय परिसर में स्थित श्री “राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर “में ४ वर्ष से लेकर २० वर्ष तक के बच्चे अपनी स्कूल की ग्रीष्मक़ालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए प्रतिदिन श्री राजेंद्र जयंत धार्मिक पाठशाला मे प्रभुदर्शन विधि और प्रभु पूजन विधि और साथ में प्रतिक्रमण सूत्र याद कर रहे हे ,और धार्मिक शिक्षा दे रहे हे शिक्षक के रूप मी सुश्राबक संजय मेहता , श्रीमती कविता मेहता ,जयेश संघवी और रचित कटारिया । जैन श्री संघ के वरिष्ठ प्रदीप जी संघवी ने जानकारी दी बताया की प्रतिदिन लगभग ८० बच्चे (छात्र छात्राए दोनों )यहाँ आकर धार्मिक ज्ञानार्जन कर रहे हे। साथ ही इनके सर्वांगीण विकास हेतु अन्य गतिविधिया भी संचालित कर रहे हे । इसी क्रम में आज बुधवार को धार्मिक स्तवन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।कुल ३० बच्चों ने घर से तैयारी के साथ आकर स्तवन प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्रतियोगिता लगभग 2घंटे तक चली। सभी बच्चों ने उत्कृष्ट भाव से प्रतियोगिता मैं भाग लिया।प्रतियोगिता हेतु जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग और सब जूनियर वर्ग (३-४ वर्ष के बच्चे)को अलग अलग किया गया ।प्रतियोगिता के निर्णायक श्री हार्दिक कोठारी और जयेश संघवी थे ।जूनियर वर्ग* में प्रथम – चहेती पगारिया, द्वितीय – सामांश भंडारी,तृतीय – रियांश रूनवाल रहे ।सीनियर वर्ग* में प्रथम – स्पर्श रूनवाल,द्वितीय – अविशि गांधी ,तृतीय – हर्ष सेठिया एवं कल्प छाजेड़ रहे ॥सब जूनियर(३-४ वर्ष के बच्चे )जिसमें आनवी कोठरी,पूर्वित कटकनी , अनिरुद्ध जैन,ने भी स्तवन प्रस्तुत किए।सभी विजेताओं श्रीसंघ अध्यक्ष मनोहरलाल जी भंडारी श्री संघ के सचिव अनिल जी रनवाल पुरस्कार वितरित किए ।पाठशाला मी आज की प्रभावना विमल जी काठी की और से वितरित की गई ।फोटो——पुरस्कृत बच्चे पुरस्कार के साथ।

Trending