हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’’ के सीधे प्रसारण को देखा व सुना 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का मंत्री श्री भदौरिया ने किया लोकार्पण 16 हितग्राही हुए लाभान्वित
हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’’ के सीधे प्रसारण को देखा व सुना
10नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का मंत्री श्री भदौरिया ने किया लोकार्पण
16हितग्राही हुए लाभान्वित
रतलाम / मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित ‘हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’ के तहत अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पाटीदार, श्री विशाल शर्मा, पार्षद श्री परमानन्द योगी, निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार, एसडीएम श्री संजीव पांडे, निगम अधिकारी, कर्मचारी सहित हिग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि कोरोना काल में फुटकर व्यवसायियों का काम बंद होने से उनके ओर उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया था। ऐसे पथकर विक्रेता, हाथ ठेला चालकों के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार हेतु पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 10-10 हजार का ऋण उपलब्ध कराकर उनके तथा व्यवसाय के उत्थान का कार्य किया है। नगर निगम रतलाम द्वारा योजना के प्रारंभ से अभी तक प्रथम चरण अन्तर्गत 10 हजार रूपए प्राप्त 7841 हितग्राहियों को 784.00 लाख रूपए, द्वितीय चरण अन्तर्गत 20 रूपए प्राप्त 2358 हितग्राहियों को 471.6 लाख रूपए एवं तृतीय चरण अन्तर्गत 50 हजार रूपए प्राप्त 137 हितग्राहियों को 68.5 लाख रूपए, इस तरह कुल 1324.1 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया है जो प्रशंसनीय कार्य है।
श्री भदौरिया ने सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु 3.5 क्यूबिक मीटर क्षमता के नगर निगम द्वारा क्रय किये गये 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण कर हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल हेतु रवाना किया। श्रीराम स्व सहायता समूह व आकाश स्व सहायता समूह को 2-2 लाख का ऋण, रेखा प्रजापत व उषा प्रजापति को स्वरोजगार हेतु 50-50 हजार का ऋण, लता राठौर 50 हजार, नितिन राठौर, हय्यूम बी, विजेश वसुनिया को 20-20 हजार, कुन्दन खंडाल, राधा गेहलोत व अन्नु सोलंकी को 10 हजार का पीएम स्वनिधी ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही ऐसे पथकर विक्रेता जो कि रूपये लेनदेन का डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते है उन्हे पेटीएम का बार कोड उपलब्ध कराया गया।
रतलाम 29 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित ‘हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन’ के तहत अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किये गये कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र पाटीदार, श्री विशाल शर्मा, पार्षद श्री परमानन्द योगी, निगम आयुक्त श्री एपीएस गहरवार, एसडीएम श्री संजीव पांडे, निगम अधिकारी, कर्मचारी सहित हिग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि कोरोना काल में फुटकर व्यवसायियों का काम बंद होने से उनके ओर उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया था। ऐसे पथकर विक्रेता, हाथ ठेला चालकों के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार हेतु पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 10-10 हजार का ऋण उपलब्ध कराकर उनके तथा व्यवसाय के उत्थान का कार्य किया है। नगर निगम रतलाम द्वारा योजना के प्रारंभ से अभी तक प्रथम चरण अन्तर्गत 10 हजार रूपए प्राप्त 7841 हितग्राहियों को 784.00 लाख रूपए, द्वितीय चरण अन्तर्गत 20 रूपए प्राप्त 2358 हितग्राहियों को 471.6 लाख रूपए एवं तृतीय चरण अन्तर्गत 50 हजार रूपए प्राप्त 137 हितग्राहियों को 68.5 लाख रूपए, इस तरह कुल 1324.1 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया है जो प्रशंसनीय कार्य है।
श्री भदौरिया ने सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु 3.5 क्यूबिक मीटर क्षमता के नगर निगम द्वारा क्रय किये गये 10 नवीन कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण कर हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल हेतु रवाना किया। श्रीराम स्व सहायता समूह व आकाश स्व सहायता समूह को 2-2 लाख का ऋण, रेखा प्रजापत व उषा प्रजापति को स्वरोजगार हेतु 50-50 हजार का ऋण, लता राठौर 50 हजार, नितिन राठौर, हय्यूम बी, विजेश वसुनिया को 20-20 हजार, कुन्दन खंडाल, राधा गेहलोत व अन्नु सोलंकी को 10 हजार का पीएम स्वनिधी ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही ऐसे पथकर विक्रेता जो कि रूपये लेनदेन का डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते है उन्हे पेटीएम का बार कोड उपलब्ध कराया गया।