अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से जन सेवा अभियान की समीक्षा की , वीसी में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से की। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। अविवादित राजस्व प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाए। किसी भी स्तर पर कोताही ना हो। उन्होंने कहा जन सेवा अभियान की सार्थकता तभी है जब आमजन की समस्या का निराकरण हो और वे अपनी समस्या के निराकरण के लिए परेशान नहीं हो। उन्होंने सुशासन के मंत्र के रूप में जन सेवा अभियान को सार्थक करने की बात कही। उन्होंने बताया वे प्रत्येक जिले में रैंडम आधार पर फोन लगाकर आमजन से चर्चा कर रहे है। आमजन की समस्याओं को जानने और सुषासन के प्रयासों में यह प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों के वितरण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देष दिए। उन्होंने डीबीटी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने संबंधित निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में अलीराजपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय वीसी कक्ष में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।