झाबुआ 30 मई, 2023। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किये गए। आज जनसुनवाई में कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में प्रार्थीया तोला पति राजेश डामोर निवासी गोलाछोटी वर्तमान निवासी ढेबर बडी के उण्डवा फलिया तहसील झाबुआ द्वारा अपने पति राजेश पिता दीनू डामोर के विरूद्ध पिछले 4 वर्षो से रोज शराब पी कर बच्चों व प्रार्थीया के साथ भयंकर मारपीट करने एवं वर्तमान मे घर से निकाल देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थीया द्वारा अपने पति के विरूद्ध सक्त दण्डात्मक कार्यवाही कर आरेस्ट कर जेल भेजने को कहा गया। प्रार्थी राजू पिता गुलाब वसुनिया ने ग्राम भुरिमाटी के भिलाला फलिया में नवीन हेण्डपम्प स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक द्वारा बताया गया कि राणापुर की ग्राम पंचायत भुरिमाटी के ग्राम भुरिमाटी के भिलाला फलिया में वर्तमान में आस-पास कोई भी हेण्डपम्प नही है एवं वहां के लोगों को कच्चे कुंए का पानी पी रहे है, जो कई प्रकार की बीमारी का कारण बन सकता है। प्रार्थी रूपा पिता सेना परमार निवासी ग्राम खेडा तहसील राणापुर द्वारा ग्राम खेडा में नवीन हेण्डपम्प स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी तानु द्वारा ग्राम पंचायत खेडी के देव फलिया में नवीन हेण्डपम्प खनन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी समीर पिता प्रेमचन्द्र निनामा निवासी ग्राम गोमला तहसील रामा के द्वारा विद्युत (बिजली) विभाग के विरूद्ध अधिकारी द्वारा आना कानी व समय-सीमा में कार्यवाही नही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी कल्ला पिता सोम चरपोटा निवासी ग्राम झापादरा तहसील मेघनगर थाना काकनवानी द्वारा भुरा पिता धन्ना चरपोटा निवासी झापादरा के विरूद्ध सिविल न्यायालय थांदला व प्रथम अपर जिला न्यायालय झाबुआ द्वारा प्राप्त आदेश की अवहेलना कर प्रार्थी की भूमि छिनने की कोशिश करने व खेती करने से रोकने और जबरन झगडा कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने व झूठे प्रकरण में फसवाने की धमकिया देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एस.एस. मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।