झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

Published

on


झाबुआ — अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में 31 मई 2023 को समस्त शिक्षकों का शिक्षण- प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसमें विद्यालय के डायरेक्टर डॉ लोकेश दवे , डॉ चारुलता दवे, प्रिंसिपल डॉ रितेश लिमये और प्रशिक्षक श्रीमती धनश्री मुले ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पूजन द्वारा सत्र का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया ।प्रथम सत्र में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा दूसरी तक के शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। जिसमें प्रशिक्षक श्रीमती धनश्री मूले ने बताया कि किस प्रकार हम विभिन्न गतिविधियों का प्रयोग कर बच्चों को खेल-खेल में सीखा सकते हैं । उन्होंने 15 से 20 गतिविधियां प्रस्तुत की l प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में कक्षा तीसरी से कक्षा आठवीं तक के शिक्षक- शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए । प्रशिक्षक श्रीमती मूले ने बताया कि प्राइमरी और मिडिल स्तर के बच्चों को हम गतिविधि , विडियो, वर्कशीट, चार्ट आदि के द्वारा किस प्रकार कठिन से कठिन विषय को सरलता से समझा सकते हैं। मिडिल स्तर के बच्चों के लिए भी उन्होंने कई गतिविधियां प्रस्तुत की और सुझाव दिए। शिक्षण – प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ और अंकुर एकेडमी राणापुर के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Trending