अलीराजपुर

अलीराजपुर – संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से विभिन्न कार्यों की समीक्षा की, मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना में अलीराजपुर जिले के बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की , वीसी में कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित हुए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – इन्दौर संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने संभाग के समस्त कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अन्य अधिकारीगण की बैठक वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से ली। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पंजीकृत आवेदनों के डीबीटी कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश  दिए कि डीबीटी कार्य को पूरा किये जाने हेतु बैंकवार नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए लंबित डीबीटी कार्य को पूरा कराया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देष दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश  दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टों के लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश  दिए। मुख्यमंत्री ब्याज माफी योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की प्रगति में प्रदेश भर में अलीराजपुर जिले का प्रदर्शन प्रथम पंक्ति पर होने पर अलीराजपुर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पूरी अलीराजपुर जिले के टीम को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आपदा प्रबंधों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश  दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में विषयवार बिन्दुओं पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने जिले के प्रगति की जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंस में अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending