RATLAM

निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक संपन्‍न भारत डिजिटल मिशन एवं मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी दी गई

Published

on

निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक संपन्‍न

भारत डिजिटल मिशन एवं मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी दी गई

रतलाम 01 जून 2023/ जिला चिकित्‍सालय रतलाम के सीएमएचओ कार्यालय पर निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक संपन्‍न की गई। बैठक में मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में सीएमएचओ द्वारा विस्‍तार से जानकारी दी गई।सीएमएचओ ने बताया कि योजना में चयनित युवा को को छात्र सह प्रशिक्षणार्थी कहा जाएगा । 18 से 29 वर्ष की आयु के पात्र 12 वीं पास विद्यार्थियों को प्रशिक्षण सह रोजगार प्रदान किया जाना है। निजी अस्‍पताल द्वारा ऑनलाईन एमओयू अभ्‍यर्थीम.प्र. शासन एवं संबंधित अस्‍पताल द्वारा किया जाएगा । शैक्षणिक योग्‍यता के आधार पर उम्‍मीदवारों की जानकारी 7 जून के बाद से पोर्टल पर उपलब्‍ध रहेगी। योजना में स्‍टायफंड के रूप में 75 प्रतिशत राशि शासन द्वारा एवं 25 प्रतिशत राशि संबंधित फर्म, एजेंसी द्वारा प्रतिमाह उम्‍मीदवारों को प्रदान की जाएगी।

18 से 29 वर्ष की आयु के पात्र 12 वीं पास उम्‍मीदवार को प्रतिमाह लगभग 8000/ रूपये की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। संबंधित एजेंसी, संस्‍थान, फर्म का जी.एस.टी. एवं पेन नंबर होना अनिवार्य रहेगा। अस्‍पताल संचालकों द्वारा बताया गया कि उनके पास जी.एस.टी. नंबर नहीं होता है। इस पर आगामी निर्देश प्राप्‍त होने पर स्थिति स्‍पष्‍ट किया जाना अवगत कराया गया । सीएमएचओ द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को योजना में लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

बैठक में आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि मिशन अंतर्गत सभी आमजन के आभा आई.डी. स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर बनाए जा रहे हैं। इस आभा आई. डी. पर प्रत्‍येक व्‍यक्ति की चिकित्‍सीय इतिहास को ऑनलाईन दर्ज किया जा रहा है। इस नंबर के आधार पर मरीज द्वारा भारत के किसी भी अस्‍पताल में जाकर उनका पूर्व का चिकित्‍सीय इतिहास पता लग जाएगा और त्‍वरित उपचार प्रारंभ हो सकेगा। मिशन के अंतर्गत शासकीय अस्‍पतालों तथा निजी अस्‍पतालोंनर्सिंग होमनिजी चिकित्‍सकोंपैरामेडिकल स्‍टॉफ आदि की ऑनलाईन प्रविष्टि की जा रही है ।

बैठक में सभी निजी अस्‍पतालों के चिकित्‍सकों एवं पेरामेडिकल स्‍टॉफ को आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन पोर्टल पर एंट्री  करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्‍यमंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना एवं मुख्‍यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को जन्‍मजात विकृति का उपचार कराने हेतु शासकीय जिला चिकित्‍सालय भेजने का अनुरोध किया गया। बैठक में डीपीएम डॉ. अजहर अलीमीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया सहित निजी अस्‍पतालों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।

Trending