झाबुआ

शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में आज बायोमीट्रिक मशीन में उपस्थिति, नैक कार्यों की समीक्षा एवं ऑनलाइन प्रवेश के संबंध में आवश्यक बैठक

Published

on

शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में आज बायोमीट्रिक मशीन में उपस्थिति, नैक कार्यों की समीक्षा एवं ऑनलाइन प्रवेश के संबंध में आवश्यक बैठक का आयोजन किया. प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने सभी प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं अतिथि विद्वानों को समय पर उपस्थित होने तथा आगमन एवं प्रस्थान के समय बायोमेट्रिक मशीन में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया.
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्र सिंह ने बायोमैट्रिक मशीन में पिछली कक्षाओं के विद्यार्थियों की प्रोन्नति एवं नवीन सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की प्रविष्टियां एवं उनके प्रबंधन आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सिकरवार द्वारा व्यक्त किया ।

Trending