RATLAM

रतलाम सैलाना के अडवानिया में पीली की खदान:पीली खोदने खदान पर गए मां-बेटे सहित तीन दबे, महिला की मौत ,दो घायल रतलाम

Published

on

रतलाम सैलाना के अडवानिया में पीली की खदान:पीली खोदने खदान पर गए मां-बेटे सहित तीन दबे, महिला की मौत ,दो घायल

रतलाम~~रतलाम के सैलाना के समीप आडवाणीया गांव में पीली की खदान धंसने से तीन लोग खदान में दब गए । जिसमें एक महिला की खदान में दबने से मौत हो गई जबकि एक युवती और बालक घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सैलाना नगर परिषद की जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और खदान से तीनों घायलों को निकालकर सैलाना शासकीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन घायल महिला देवली बाई की मौत हो गई । जबकि उसका पुत्र दिलीप और एक अन्य युवती आशा घायल हुए हैं। नटवरपुरा गांव की रहने वाली देवली पति कालू सिंह घर के उपयोग के लिए पीली मिट्टी खोदने अपने 12 वर्षीय पुत्र दिलीप और पड़ोसी आशा के साथ आई थी। मिट्टी खोदते समय अचानक खदान धस गई जिसमें दोनों मां बेटे सहित आशा मिट्टी में फस गए।

सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन ने बताया कि नटवरपुरा गांव की देवली पति कालू सिंह अपने बेटे और पड़ोसी युवती के साथ पीली मिट्टी लेने आई थी। मिट्टी करते समय अचानक खदान धस गई जिसमें देवली बाई, उसका बेटा दिलीप एवं पड़ोसी युवती खदान में फंस गए। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू चलाकर तीनों को बाहर निकाल लिया लेकिन देवली बाई की खदान में दबने की वजह से मौत हो गई। घायल बालक दिलीप और आशा को सैलाना शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।( SABHAR DAINIK BHASKAR)

Trending