झाबुआ

महेंद्र ठाकुर एवं मुकेश मेहता भाजपा राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान के जिला सह संयोजक नियुक्त हुए

Published

on

भाजपा राष्ट्रीय महासम्पर्क अभियान झाबुआ जिला संयोजक दीपेश (बबलु) सकलेचा के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त जी शर्मा,भाजपा प्रदेश महामंत्री व महासम्पर्क अभियान के प्रदेश प्रभारी श्री भगवानदास जी सबनानी, महासम्पर्क अभियान के प्रदेश संयोजक श्री गणेश जी मालवीय के निर्देशानुसार एवं भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष श्री भानु जी भूरिया की सहमति व अनुशंशा से भाजपा राष्ट्रीय महासम्पर्क अभियान के झाबुआ जिला सहसंयोजक श्री महेंद्र(गुड्डू)जी ठाकुर व श्री मुकेश जी मेहता को नियुक्त किया गया है, साथ ही जिले के समस्त 19 मंडलों में मण्डल संयोजक व मण्डल सहसंयोजक की नियुक्ति कर घोषणा की गई।
भाजपा राष्ट्रीय महासम्पर्क अभियान के तहत जिले भर में सभी अनुसांगिक संघटनो,भाजपा के वरिष्ठजनों,केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओ के हितग्राही के साथ सम्पर्क करना, बड़े बड़े संघटनो से सम्पर्क करना तथा देश व प्रदेश से आने वाले वरिष्ठ मंत्रीगण,वरिष्ठ नेतागण,पदाधिकारीगण व महासम्पर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले समस्त पदधिकारियो का जिले व मण्डल में योजना बनाकर सम्पर्क करवाना,
जिला संयोजक बबलु सकलेचा द्वारा बताया गया कि इस अभियान में अभी 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासम्पर्क अभियान के तहत आने वाले कार्यक्रमो में जिला संघटन व मण्डल स्तर पर हर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पूर्ण करना है उसके बाद विधानसभा व लोकसभा चुनाव तक सतत कार्य किये जायेंगे,आने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश व केंद्र से आने वाले समस्त कार्यक्रमो को सफलता पूर्वक भाजपा जिला संघटन के साथ समन्वयक बनाकर सफलता पूर्वक सम्पूर्ण किया जाएगा।
उक्त समस्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु जी भूरिया, सांसद गुमानसिंग जी डामोर,पूर्व विधायक निर्मला जी भूरिया, शांतिलाल जी बिलवाल, कलसिंग जी भाभर, सोमसिंग जी सोलंकी, कृष्णपाल जी गंगाखेड़ी, गौरव जी पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेश जी दुबे, मनोहर जी सेठिया,प्रवीण जी सुराणा,दौलत जी भावसार,नपा.अध्यक्ष कविता जी सिंगार,लक्ष्मण जी नायक, ओम प्रकाश जी शर्मा,नाना राठौर,इरशाद जी कुरेशी,मनोज अरोरा,समस्त मण्डल अध्यक्षगण व वरिष्ठ भाजपा नेताओ हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईया देते हुए समस्त नवनियिक्त पदाधिकारी अपने कार्य को पूरा समय देकर करेंगे ऐसा विश्वास जताया है।

Trending