झाबुआ परम पूज्य गच्छाधि पती श्रीमद् विजय हेमेंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब के शिष्य रत्न एवं श्री ऋषभ चंद्रसुरीश्वर महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती प्रखर प्रवचन कार एवं छः री पालक संघ तथा सिद्धि तप के प्रणेता श्री चंद्र यश विजय जी महाराज साहब एवं मुनि श्री जिनभद्र विजय जी महाराज साहब का आगामी चातुर्मास झाबुआ नगर में होगा उक्त घोषणा मुनि श्री ने अपने मुखारविंद से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में आयोजित चतुर्मास विनती सभा में की ने बताया कि वर्षों से पूज्य मुनि श्री का चातुर्मास झाबुआ में कराने हेतु की समाज जन प्रयासरत थे तथा समय समय पर उनके समक्ष अपनी बात भी रखी अभी कुछ समय पूर्व पूज्यश्रीने झाबुआ में आयोजित सामूहिक वर्षीतप महोत्सव में अपनी निश्रा एवं सानिध्य प्रदान किया था तब भी झाबुआ श्री संघ ने पूज्य श्री से झाबुआ में चातुर्मास करने का आग्रह किया था
श्री मोहन खेड़ा तीर्थ में हुआ चातुर्मास विनती सभा का आयोजन मुनि श्री चंद्रयश विजय जी महाराज साहब आगामी चातुर्मास कराने की घोषणा को लेकर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में एक भव्य चातुर्मास विनती सभा का आयोजन 1 जून 2023 को हुआ,जिसमें देश भर के कई संघो की उपस्थिति में मुनि श्री का आगामी चातुर्मास करने की विनती की गईं मुख्य रूप से झाबुआ एवं साथ इंदौर शहर के श्री संघ नेअपने नगर में चतुर्मास की जोरदार विनती की
” सारा शहर आपके चातुर्मास का इंतजार कर रहा है, चातुर्मास को लेकर श्री मनोहर मोदी के नेतृत्व में झाबुआ की और से श्री विघ्न हरा चेरेटिबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री यशवंत भंडारी ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि झाबुआ नगर पूज्य गुरुदेव श्री राजेंद्र सुरीश्वर जी म. सा. की तपोभूमि रही और आपके शुभ हस्ते ही यहां के बावन जिनालय की 130 वर्ष पूर्व प्रतिष्ठा हुई थी तथा तब से आज तक उनकी पाट परम्परा के अनेक आचार्य भगवन्त, मुनि एवं साध्वी भगनवंतो के अनेक भव्य एवं ऐतिहासिक चातुर्मास निर्विधन संम्पन्न हुये गुजरात एवं राजस्थान का प्रवेश द्वार होने से प्रतिवर्ष सेकड़ो साधु साध्वी भगवन्तो का विहार क्षेत्र होने के कारण उनकी वेयावच्च करने का अनुपम लाभ श्री संघ को सदैव प्राप्त होता है और हमारा संघ सभी साधु साध्वी जी की उत्कृष्ट सेवा करने का लाभ प्राप्त करता है सारा संघ एक सूत्र में बँधा है श्री भंडारी ने आगे कहा की श्री राजेंद्र सूरी जी म सा. की पाट परम्परा के सभी गुरु भगवनन्तो के अनुयायी होने पर भी झाबुआ का श्री संघ पूरा एक है तथा सभी आयोजनों में सब एक साथ भाग लेकर सफल बनाते है साथ ही सभी समुदाय के गुरु भगवनन्तो को भी यहां पूरा आदर एवं सम्मान दिया जाता है आपका चातुर्मास भी ऐतिहासिक होगा विनती के क्रम में श्री संघ के उपाध्यक्ष अशोक राठौर ने कहा की झाबुआ में जिन जिन संतो ने चातुर्मास किये वे सब आचार्य पद पर शुशोभित हुए आपका आगामी चातुर्मास धर्म एवं आराधना की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा, वरिष्ठ सदस्य संजय कांठी ने मुनि श्री को झाबुआ में चातुर्मास करने की विनंती करते हुए कहा की आपके चातुर्मास का सारा शहर इंतजार कर रहा है आपके ज्ञान एवं संयम साधना का सारे शहर को लाभ मिलेगा विनंती सभा में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र बाबेल, वर्धमान राठौर तेजप्रकाश कोठारी,अनिल राठौर,सुरेंद्र कांठी, महेश कोठारी, विजय रुनवाल,रमेश बाठिया,सतीश कोठारी,जीतेन्द्र चौधरी, बबल राठौर, कमलेश लोढ़ा,सहित समाज की महिलाये बड़ी संख्या में उपस्थित थी सभी संघो कि विनती का क्रम पूरा होने के पश्चात पूज्य श्री ने कहा कि आप सबने चातुर्मास कराने कि विनंती कि सबके उत्कृष्ट भाव कि में अनुमोदना करता हूँ इंदौर संघ कि भावना में सम्मान करता हूँ पर चातुर्मास तो में केवल एक ही जगह कर सकता हूँ, जब भी योग आएगा इंदौर में भी जरूर चातुर्मास होगा पर इस वर्ष का हमारा चातुर्मास झाबुआ में करने का तय किया है उत्साह उमंग के साथ जमकर नृत्य किया जैसे ही पूज्य श्री ने झाबुआ में चातुर्मास करने कि घोषणा कि सारा पंडाल जय जयकारों के नारों से गूंज उठा सब एक दूसरे को बधाईयाँ देने लगे तथा ढ़ोल धमाको के सबने जमकर नृत्य कर खुशियाँ मनाई, विनंती सभा का संचालन मोहनखेड़ा तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टटी सुजानमल जैन ने किया आभार ट्रस्ट सचिव फतेहलाल कोठारी ने मानाचातुर्मास की विनती करते हुए श्री भंडारी