RATLAM

महाकाल परिसर के निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की पत्रकार वार्ता आयोजित* कांतिलाल भूरिया ने भाजपा पर तीन सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का लगाया आरोप* उड़ीसा रेल दुर्घटना पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की*

Published

on

महाकाल परिसर के निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की पत्रकार वार्ता आयोजित*
कांतिलाल भूरिया ने भाजपा पर तीन सौ करोड़ के भ्रष्टाचार का लगाया आरोप*
उड़ीसा रेल दुर्घटना पर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की*
झाबुआ: धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल लोक घोटाला को शिवराज सरकार का सबसे बड़ा पाप  बताते हुए कमीशन खोरी के चलते बड़े भ्रष्टाचार घोटाले का आरोप आज पत्रकार वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने लगाते हुए  हुए कहा कि महाकाल परिसर  मैं सप्त ऋषि यो की मूर्तियां वह परिसर के कायाकल्प का बीड़ा कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 300 करोड़ की योजना न केवल स्वीकार की थी बल्कि बजट आवंटन का प्रावधान भी कर दिया था यदि सरकार रहती तो इतनी ही राशि में गुणवत्ता वाला बेहतर निर्माण हो जाता परंतु शिवराज सरकार ने ₹800 खर्च कर गुणवत्ता हीन निर्माण करवाकर वहां भारी भ्रष्टाचार कर ऐसा निर्माण करवाया जो हवा में ही निर्माण की पोल खुल गई ऐसे घटिया निर्माण को देखकर लगता है कि 50% नहीं 80% कमीशन खोरी की गई है भाजपा की शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार की पोल 7 माह में ही जनता के समक्ष आ गई निर्माण अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है यह एक महापाप घोटाला है मूर्ति निर्माण की सामग्री में चीन निर्मित सामग्रियों का उपयोग कर बेहद गुणवत्ता हीन सामग्रियों का इस्तेमाल कर घटिया स्तर पर निर्माण किया गया
आज हम महाकाल लोक घोटाले में भाजपा के कारनामों को मध्य प्रदेश की जनता के समक्ष लेकर आए हैं सिलसिलेवार इन तथ्यों को जानने पर सब को पता चल जाएगा कि महाकाल की महिमा का भव्य निर्माण करने का संकल्प कमलनाथ जी का ही था और महाकाल लोक के नाम खुद का प्रचार करने और जमकर घोटाला करने का संकल्प कमीशन राज मामा का था
भूरिया ने कहा कि ध्वस्त सप्त ऋषि मुनियों की मूर्तियों को अगर मरम्मत कर उन्हें फिर स्थापित किया जाएगा तो यह क्या शास्त्र सम्मत है क्या सनातन धर्म में खंडित मूर्तियों की स्थापना और उनके पूजन का प्रावधान है क्या कथित भाजपा सरकार को यह भ्रष्टाचार करने का अति ज्ञान प्राप्त है भाजपा के शिवराज सिंह चौहान  को धर्म शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए
बिना जांच किए ही घोटाले बाजों को क्लीन चिट देकर शिवराज सरकार ने खुद को घोटाले का सूत्रधार साबित किया है महाकाल लोक का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था लेकिन घोटाले पर उनकी चुप्पी उनकी  भूमिका पर भी सवाल खड़े करती है महाकाल लोक में हुए घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से कराए जाने की मांग आज कांग्रेस कर रही है वही उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना में सैकड़ों की जान चली गई केंद्र सरकार को दुर्घटना की जवाबदारी लेना चाहिए रेलवे मंत्री से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका प्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता पूर्व विधायक जेवियर मेडा संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूप सिंह डामोर विनय भाबर जितेंद्र शाह गोपाल शर्मा हेमेंद्र बबलू कटारा आदि उपस्थित थे

Trending