DHAR

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Published

on


धार, तीन जून 2023/ जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल व जिला नोडल अधिकारी डॉ नरेश बागुल  के मार्गदर्शन में पर्यावरण के प्रति जीवन शैली में व्यक्तिगत व सामूहिक कर्तव्य पर आधारित लाइव स्टाइल फॉर एनवायरमेंट की थीम पर ब्लॉक स्तरीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को गनी कांप्लेक्स टांडा रोड जीराबाद में किया गया। जिसमें आयुर्वेद पर आधारित दिनचर्या, योगा, आयुर्वेद चिकित्सा, आहार में उपयोगी मोटे अनाज व उनसे बनने वाले व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दी गई। शिविर में जनपद सदस्य श्री सुमाभाई डावर, सरपंच श्रीमती रेनू मेहर सिंह अचाले घुरसाल, सरपंच श्री शंकर बारिया जीराबाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शिविर में नीम, तुलसी, आंवला, जामुन औषधि पौधे वितरित किए गए। इस दौरान ग्रामीणजनों को मोटे अनाज के उपयोगिता में जानकारी दी गई।  शिविर में  आयुर्वेद में 484 व होम्योपैथ में 154 कूल 638 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरण की गई।

Trending