DHAR

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दल द्वारा मांडव एवं तिरला का निरीक्षण किया, संयुक्त बैंच / कैंप का 5 जून को

Published

on

        धार तीन जून 2023/ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली हिंसा की सुनवाई हेतु विकासखण्ड तिरला एवं गंधवानी की संयुक्त बैंच / कैंप का 5 जून को सी. एम.राईज स्कूल, तिरला में किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत् राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का दल शनिवार को धार पहुँचा ।
         राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के दल द्वारा जिले के माण्डव क्षेत्र में लुण्हेरा, बंदरबावडी, एवं तिरला क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्र तिरला का निरक्षण किया गया। आयोग के दल द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो में उपस्थिति पंजी, पोषण आहार टी. एच. आर वितरण, नाश्ता, भोजन आदि के संबंध में जानकारी ली। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो से बात की, बच्चो ने दल के सदस्यों को कविताएं सुनाई तथा बच्चों से गतिविधियां करवाई गई जिसका बच्चों न भरपुर लुफ्त उठाया।आयोग के दल द्वारा मां अनन्ता अभ्यूदय सामाजिक सेवा समिति माण्डव धार द्वारा संचालित बालगृह का निरीक्षण किया। संस्था के पदाधिकारियों से संस्था के संबंध में जानकारी प्रप्त की तथा बच्चो से चर्चा की। संस्था के पदाधिकरियों को आवश्यक निर्देश दिये । साथ ही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तिरला एवं शासकीय जिला भोज चिकित्सालय धार का निरीक्षक भी किया गया । आयोग के दल के साथ विभाग से श्री बलराम ठाकुर बाल संरक्षण अधिकारी एवं श्रीमती सीमा देशपांडे पर्यवेक्षक आईसीडीएस धार (शहरी) उपस्थित रहे ।

Trending