धार, दो जून 2023/ जिले के विद्यालयीन विद्यार्थियों को नवनियुक्त शिक्षक अब अधिक प्रतिभावान बना सकेगें। यह बात सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री बृजकांत शुक्ला ने शुक्रवार को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर धार में 5-5 दिवसीय द्वितीय बेच के समापन अवसर के दौरान नवनियुक्त शिक्षको के मध्य अपने संबोधन में कही। यह आवासीय प्रशिक्षण मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के आदेशानुसार धार जिले के तिरला, नालछा एवं धार विकासखण्डो के 427 नवनियुक्त प्रशिक्षणार्थियों के लिए चल रहा है। धार के विकास खंण्ड अधिकारी श्री बापूसिह नायक ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स इंडक्शन प्रशिक्षण से वास्तविक कक्षा में प्रभावी अध्यापन कार्य के बीच की धुरी है। इस दौरान प्राचार्य श्री एस कुमार ने बताया कि वर्तमान में 127 नवनियुक्त प्रायमरी, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक धार के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस बैंच में डॉं. दिनेश कश्यप सहित सर्वश्री अखिलेश चौरे, लक्ष्मणराव जाधव, दिलीप शास्त्री, मनोज पांचाल, संजय श्रीवास्तव प्रशिक्षण की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियो को विभागीय संरचना की जानकारी सहित विद्यार्थियो के संपूर्ण स्वास्थ्य, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, एकेडमिक केलेण्डर , राष्टीªय शिक्षा नीति 2020, भंडार एवं क्रय नियम, लेखा संबंधी प्रशिक्षण शिक्षा में नवीनतम तकनीक का प्रयोग, कक्षा प्रबंधन एवं पियर-लर्निंग, एवं इंफेक्टिव असिसमेंट आदि महत्वपूर्ण विषयों से परिचित कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आगामी 16 जून तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य चलेगा । इसी दौरान योग एवं ध्यान संबंधी अभ्यास भी योगाचार्य डा.ॅ दिनेश कश्यप एवं हार्टफुलनेस के जिला धार प्रभारी श्री आनंद एवं टीम द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान संस्था के श्री सुनील तिवारी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।