अलीराजपुर

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली में नल जल योजना लंबे समय से बंद , ग्रामीण पेयजल के लिए हो रहे परेशान , जवाबदार मोन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

प्रतिनिधि पीयूष राठौड़ खट्टाली ✍️

फोटो ।

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली जोबट विधानसभा क्षेत्र के बड़ी खट्टाली मैं सन 1994 मैं स्वर्गीय विधायक अजमेर सिंह रावत के अथक प्रयासों से तत्कालीन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री हरवंश सिंह ने विधायक की विशेष पहल पर बड़ी खट्टाली की नल जल योजना हेतु सन 1994 मैं तत्कालिक 15 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर नल योजना स्वीकृत की नल जल योजना के कार्य का विधिवत भूमि पूजन विधायक अजमेर सिंह रावत ने सन 1995 में एक समारोह में किया था। एव तत्काल कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन 28 वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिला है। इस योजना के नाम पर बड़ी खट्टाली में लगभग नव बोरिंग हो चुके हैं। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि ग्रामीणों को आज तक पर्याप्त लाभ नहीं मिला है जिससे ग्राम वासियों में असंतोष व्याप्त है , ग्रामीणों ने इस प्रतिनिधि को बताया कि प्रशासन की लापरवाही से 28 वर्ष हो गए लेकिन योजना का आज तक लाभ नहीं मिल पाया। नल जल योजना पूर्ण नहीं हुई है। जिस कारण ग्रामीण एवं महिलाएं पेयजल हेतु परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है, तथा इस योजना के नाम पर लगभग 8 बोर हो चुके हैं मेंटेनेंस के नाम पर लाखों खर्च हो रहा है जबकि पानी की टंकी बनी हुई है। इसका 28 बाद भी कोई उपयोग नहीं। इस योजना में सन 1995 से 2023 तक कितना खर्च हुआ है तथा मेंटेनेंस नाम पर कितना खर्च हुआ है। साथ ही कितनी बार विद्युत मोटर पानी सप्लाई के नाम पर खरीदे की है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए , ग्राम पंचायत के सरपंच चैनसिंह डावर ने तत्काल नल जल योजना चालू करने की जिला प्रशासन से मांग की। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक प्रह्लाद लड्ढा ने बताया कि ग्राम में पेयजल संकट व्याप्त है महिलाएं परेशान है विभाग का इस और कोई ध्यान नहीं है मैंने स्वयं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायतें दर्ज करवाई है ।

Trending