बालासोर रेल दुर्घटना के मृतकों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने दी श्रद्धांजलि झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने बालासोर की रेल दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से यह बहुत मर्माहत है। उन्होंने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। साथ ही इस दुर्घटना में घायल हुए सभी यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। ज्ञातव्य है कि ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में करीब 300 लोग काल का ग्रास बन गए। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा मानवीय भूल के कारण हुआ, जिसके कारण पूरे देश में शोक की लहर है। इस हादसे के बाद सब लोग दुखी हैं। 3 गाड़ियों की आपस में भिड़ंत है, कितना दर्दनाक मंजर रहा होगा।
श्री भावसार नेे गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धंजलि दी हैं, साथ ही उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया हैं । श्री भावसार के अनुसार ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार दुखद है। दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा को ईश्वर शांति दे। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। ईश्वर सबके परिजनों को हिम्मत दे। बालासोर के पास चेन्नई-कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक डिब्बे के चट्टान से गिर जाने से हुई भयानक दुर्घटना की खबर दुखद है. मारे गए अभागे यात्रियों को उन्हाने श्रद्धांजलि. अर्पित करते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग को दोहराया है । श्री भावसार ने पनश्च हादसे में मारे गए अभागे यात्रियों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि. अर्पित करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें आघात सहन करने की शक्ति दे और प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाएं । श्री भावसार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर इस घटना के जिम्मेवारों को कतई नही बक्शा जावेगा के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्रीय रेलमंत्री स्वयं घटनास्थल पर पहूंच कर समुची व्यवस्था को देख कर आवश्यक निर्देश दे रहे है।