झाबुआ

ज़हरीली शराब और अवैध मदिरा विक्रय एवं मदिरापान के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी

Published

on





झाबुआ 04 जून, 2023। अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये। निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन, विक्रय के विरूद्ध कार्यवाही एवं अवैध मदिरापान पर अंकुश हेतू लगातार दबिश एवं गश्त की जा रही है । इसी तारतम्य में डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में 1 अप्रैल 2023 से 3 जून 2023 तक कुल 60 प्रकरण दर्ज किये गए। इन प्रकरणों में 28.8 बल्क लीटर देशी मदिरा 235 बल्क लीटर हाथ भट्टी लीटर 42.25 बल्क लीटर विदेशी मदिरा माल्ट एवं 5.6 पी.एल. व्हिस्की मदिरा जब्त की गई ।
मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क में प्रकरण दर्ज किए गये। पेटलावद मंडल प्रभारी श्री रावत ने बताया कि अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही है, जिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी, अवैध मदिरा परिवहन पर रोक, ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करना एवं अवैध अहातों को बन्द करने का कार्य किया जा रहा है।

Trending