DHAR

5 जून को आयोजित होने वाली संयुक्त बैंच / कैंप को लेकर बैठक संपन्न

Published

on


धार, चार जून 2023/ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली हिंसा की सुनवाई हेतु विकासखण्ड तिरला एवं गंधवानी की संयुक्त बैंच / कैंप का आयोजन 5 जून को सी. एम. राईज स्कूल तिरला में किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने रविवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग में बैठक आयोजित की गई । बैठक में उन्होंने बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली हिंसा की सुनवाई हेतु विकासखण्ड तिरला एवं गंधवानी की संयुक्त बैंच / कैंप की नोडल अधिकारी नेहा शिवहरे की अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कार्यक्रम में शिकायतों को तत्काल निराकरण करने हेतु सभी विभाग के नोडल पदाधिकारीयों को सूनिश्चित करनें हेतु आदेशित किया गया। जिससे शिकायतकर्ता की शिकायत को तत्काल निराकरण किया जा सके। साथ ही सभी वॉलेंटियरों को निर्देशित किया गया कि आयोजित होने वाली बैंच / कैंप में आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को विस्तार पूर्वक सूने एवं शिकायत पर्चे में शिकायत की पूर्ण जानकारी देवें।
बैठक में जनपद पंचायत तिरला एवं गंधवानी के सीईओ, जिला शिक्षा विभाग, जनजातिय कार्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभग, जिला आपूर्ति विभाग, जिला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, जिला लोक निर्माण अधिकारी, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending