उत्कृष्ठ बच्चों को किया पुरस्कृत*
श्री राजेन्द्र जयन्त पाठशाला में हुआ आयोजन
झाबुआ *श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के ज्ञान मंदिर में राष्ट्रसंत श्री जयन्तसेन सूरीश्वर जी म.सा. की प्रेरणा व आशीर्वाद से संचालित*श्री राजेन्द्र जयन्त धार्मिक पाठशाला* मे आज 5 मई सोमवार को नियम चार्ट के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे करीब *54 बच्चो ने 15 दिन तक रात्रिभोजन त्याग, जमीनकंद त्याग,सामायिक, प्रतिक्रमण, माता पिता को प्रणाम, पूजन, मंदिर विधि जैसी क्रियाओ का पालन किया ।*
श्री संघ प्रवक्ता डॉ. प्रदीप संघवी ने बताया कि पुरस्कार वितरण दो वर्ग मैं रहा 8 वर्ष से कम जूनियर वर्ग व 8 वर्ष से ऊपर सीनियर वर्ग
*जूनियर वर्ग* में
*प्रथम – गौतम पगारिया एवं वंशिका रुनवाल*
*द्वितीय – चैत्य सकलेचा एवं दीर्घ संघवी*
*तृतीय – सुहर्ष जैन एवं ग्रंथ बाबेल*
*सीनियर वर्ग* में
*प्रथम – दर्श राठौर एवं चहेती पगारिया*
*द्वितीय – तीर्थम जैन , अविशी जैन, शिवांगी जैन,परी रूनवाल*
*तृतीय – स्पर्श रुनवाल एवं मोक्षा सकलेचा* रहे।
बच्चो के पुरस्कार वितरण का लाभ स्व.श्रीमती चंदाबाई सुजानमलजी कटारिया की स्मृति में प्रकाश जी कटारिया परिवार ने लिया।* इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष मनोहरलाल जी भण्डारी, प्रकाश जी कटारिया ,जयेश संघवी,रिंकू रुनवाल,हार्दिक कोठारी, मुकेश कटारिया, सौरभ जैन आदि उपस्थित थे।
पाठशाला संचालक सुश्रावक संजय मेहता ने बताया की पाठशाला में प्रत्येक 15- 15 दिनों में सभी बच्चों को नियम चार्ट प्रदान किया जाता है ,जिसका मूल्यांकन कर बच्चो को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
*बच्चे करेगे तीर्थ यात्रा*
पाठशाला में इस सत्र के अंतिम सप्ताह मैं एक विशिष्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा जो *मेरी उपकारी मां* विषय पर आधारित रहेगा। जिसमे बच्चों को माता-पिता के उपकारों के बारे में बताया जावेगा । *सप्ताह के अंत मैं सभी बच्चों को श्री लक्ष्मनी तीर्थ , मोहनखेड़ा जी, भोपावर जी तीर्थ की यात्रा कारवाई जावेगी l*