झाबुआ

डीलिस्टिंग अभियान के समर्थन में प्राप्त समर्थन पत्रों को पंजीबद्ध करके रिकॉर्ड में रखना है अंजना पटेल

Published

on

समाज के हर वर्ग तक हमें पहुंचना है। पूर्व सैनिक कैलाश निनामा

मातृशक्ति भी बराबरी से भागीदारी करें। अंजना पटेल

झाबुआ। जनजाति सुरक्षा मंच के उद्देश्य को समाज के हर वर्ग तक पहुंचा ना हे इसके लिए समाज के वकील शिक्षक पत्रकार संघर्षशील नेता। समाज कार्य एवं लोक कार्य करने वाली सक्रिय महिलाओं को जोड़ना है सभी को हमारे मंच का उद्देश्य बताते हुए जोड़ना है उक्त विचार जनजातीय सुरक्षा मंच के मध्य भारत प्रांत संयोजक पूर्व सैनिक कैलाश निनामा ने झाबुआ जिले की जनजाति सुरक्षा मंच की छात्रावास में आयोजित जिले की समीक्षा बैठक में कहीं

बैठक को जनजातीय सुरक्षा मंच के मध्य प्रांत संयोजक पूर्व सैनिककैलाश निनामा एवं मध्य भारत प्रांत महिला प्रमुख अंजना पटेल ने कहा कि हमारे जनजाति सुरक्षा मंच के उद्देश्य एवं आगामी कार्यक्रमों को जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर ग्राम स्तर तक समिति गठन कर उन समितियों में समाज के वकील समूह शिक्षक समूह पत्रकार समूह महिला समूह सभी को जोड़ते हुए समाज की सभी मातृ शक्ति भी इस कार्य में बराबर से भागीदारी करें हमारा जनजाति सुरक्षा मंचजोकि जनजाति समाज के हितों की सुरक्षा हेतु न्याय की लड़ाई लड़ रहा है वह जन जन तक पहुंच सके इसके अलावा समाज में अन्य संगठन जो समाज के भलाई के लिए कार्य कर रहे हैं उनको भी इसका उद्देश्य बताते हुए जोड़ना है साथ में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायतों में लाए गए डीलिस्टिंग अभियान के समर्थन में प्राप्त समर्थन पत्रों को पंजीबद्ध करके रिकॉर्ड में रखना है जिससे समय आने पर हम आगे पहुंचा सके

बैठक मे जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक मुकेश जी मेडा जिला संगठन मंत्री गणपत सिंह जी मुनिया राजेंद्र जी चौहान मनोज जी अरोड़ा अल्केश जी मेडा दीवान सिंह जी भूरिया प्रताप सिंह जी चौहान गुलाब सिंह जी अमलियार छगन लाल जी गामड़ मुन्ना लाल जी निनामा दिनेश जी सभी सामाजिक कार्य करने वाले भाई-बहन उपस्थित थे

Trending