अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जन सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों एवं निराकृत आवेदनों की विभाग वार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बारिश और आंधी, तुफान के कारण जन, धन एवं पशुधन हानि आदि की जानकारी तहसीलवार ली। कलेक्टर श्री सिंह ने केसीसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देष दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण संबंधित आवष्यक निर्देष दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जनपदवार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की डीबीटी की प्रगति की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य समय सीमा में पूर्ण करने संबंधित निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की। राशन आपके द्वार योजना अंतर्गत संलग्निकृत वाहन संचालकों की नियमित रूप से अनुभाग स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देष दिए। पेयजल संबंधित समस्या के प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं जानकारी पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पेयजल समस्या के निराकरण के लिए उचित कार्रवाई के निर्देष ईई पीएचई को दिये। बैठक में उन्होंने सीएम हैल्प लाइन के विभाग वार एवं प्रकरण वार समीक्षा की। उन्होंने विभागीय समयावधि पत्रोें की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा, एसडीएम सुश्री जानकी यादव, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम सुश्री प्रियांषी भंवर सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण आदि उपस्थित थे ।