झाबुआ। जहां शासन-प्रशासन पर्यावरण को सहेजने की बात करती हैं और पौधारोपण की बात करती है इसी बात को चरितार्थ करते हुए नगर पालिका सीएमओ ने पेड़ काटने की फोन पर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उस हरे भरे पेड़ को कटने से बचाया ।
शहर के वार्ड क्रमांक 14 में सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है इसी के चलते वार्ड के सीसी रोड निर्माण के दौरान हरा भरा एक बड़ा पेड़ जो वर्षों से छांव दे रहा था . लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति के बाद इस पेड़ को काटने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन जैसे ही शहर के एक जागरूक नागरिक को इसकी सूचना मिली उसने तत्काल नगर पालिका सी एम ओ डोडिया को इसकी शिकायत की और सीएमओ ने भी इस शिकायत पर गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम को जांच हेतु भेजा
और जांच में जब किसी तरह की भी अनुमति इस पेड़ को काटने की नहीं प्राप्त होने पर तत्काल उस पेड़ को काटने से रोका गया । सी एम ओ की तत्परता से हरे भरे वृक्ष की जान जाने से बच गई।