RATLAM

सफलता की कहानी – पानी भरना हुआ आसान जैसे हो बच्चों का काम

Published

on

सफलता की कहानी –

पानी भरना हुआ आसान जैसे हो बच्चों का काम

रतलाम 05 जून 2023/ आलोट विकासखंड की ग्राम पंचायत असावता मे जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना के माध्यम से आशालता के ग्रामवासियों को सहज उपलब्ध हो रहा है। नल से जल योजना से पूर्व पानी लाना आसान नहीं था, घर से दूर साइकिल पर कुआं, हैंडपंप से पानी लाना पड़ता था। गर्मी के दिनों में जलस्तर की कमी होने से बहुत परेशानी आती थी। सरपंच श्री मांगू  गुर्जर ने बताया कि पहले पानी लाना बच्चों का खेल नहीं था लेकिन अब बच्चे भी पानी भर सकते हैं। जल जीवन मिशन ने हमारे जीवन को बहुत आसान कर दिया है।  84 लाख रुपए से निर्मित योजना में 8 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर दो बसाहट को जोड़कर 384 कनेक्शन माध्यम से पानी की अच्छी व्यवस्था हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ग्राम पंचायत की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।

Trending