RATLAM

लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजित होगा, लाभान्वित लाडली बहनों के घर दीप जलाए जाएंगे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीकृत हितग्राहियों को प्रथम राशि का अंतरण 10 जून कोजन संपर्क के समाचार -~प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 7 से 22 जून तक विशेष अभियान में जियो टैगिंग, अप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ करने एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण किया जाएगा

Published

on

लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजित होगालाभान्वित लाडली बहनों के घर दीप जलाए जाएंगे

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीकृत हितग्राहियों को प्रथम राशि का अंतरण 10 जून को

रतलाम 06 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत पंजीकृत पात्र महिलाओं के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में प्रथम मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को सायं 6.00 बजे जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना जाएगा। इस अवसर पर  लाडली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम रात्रि में आयोजित किया जाएगा जिसमें लाभान्वित लाडली बहनों के घर दीप जलाए जाएंगे। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा रतलाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में निगम आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

राज्य स्तर से प्रसारित होने वाले राशि अंतरण कार्यक्रम को ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय वार्ड में एलसीडी के माध्यम से दिखाए जाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिसमें स्थानीय स्तर पर लाभार्थी लाडली बहनाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम समस्त वार्ड एव ग्राम स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में रंगोली, लोक गीत, लोक नृत्य, नुक्कड नाटक के साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ग्राम तथा नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक रुप देते हुए जनप्रतिनिधियों, जनसेवा मित्र, पेसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद् की प्रस्फुटन समितियों, अन्त्योदय समितियों, महिला स्वसहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्या दल के सदस्यों, स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)

7 से 22 जून तक विशेष अभियान में जियो टैगिंगअप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ करने एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण किया जाएगा

रतलाम 06 जून 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की आठवीं वर्षगांठ 25 जून को मनाई जाएगी। इस हेतु 7 से 22 जून तक जिले में विशेष अभियान चलाकर समस्त परियोजनाओं में लंबित एमआईएस अटैचमेंट, प्रथम स्तर (यूनिक) की जियो टेगिग, प्रथम किश्त के विरुद्ध अप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ करने एवं अपूर्ण आवासों का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि अभियान अवधि में लक्ष्य पूर्णता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

अभियान के तहत दल गठित किए जाएंगे। लंबित एमआईएस अटैचमेंट यूनिक स्तर की जिओ टैगिंग तथा प्रथम किश्त प्रदान के विरुद्ध अप्रारम्भ कार्य हेतु सूची तैयार कर दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। दलों द्वारा पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज एकत्र कर उनका निरीक्षण किया जाकर प्रतिदिन एमआईएस अटैचमेंट एवं यूनिक स्तर की जिओ टैगिंग का कार्य किया जाएगा। हितग्राहियों के अपात्र पाए जाने पर हितग्राहियों के समर्पण प्रस्ताव संचालनालय को प्रेषित किए जाएंगे। निकाय अन्तर्गत लंबित एमआईएस अटैचमेंट एवं यूनिक स्तर की जिओ टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। प्रगतिरत आवासों की भी भौतिक मापदण्ड पूर्ण होने पर जिओ टैगिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिन हितग्राहियों द्वारा प्रथम किश्त प्राप्त होने के उपरांत भी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है उनसे कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा। यदि हितग्राही कार्य प्रारम्भ करने के इच्छुक नहीं है अथवा किसी कारण कार्य प्रारम्भ करने की स्थिति में नहीं हैं तो ऐसे हितग्राहियों के समर्पण के प्रस्ताव तथा उनसे राशि वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Trending