RATLAM

पांच साल में सबसे कमजोर गर्मी:इस साल 92 में से सिर्फ 32 दिन ही 40 डिग्री से ज्यादा तापमान, पिछले साल 63 दिन था

Published

on

पांच साल में सबसे कमजोर गर्मी:इस साल 92 में से सिर्फ 32 दिन ही 40 डिग्री से ज्यादा तापमान, पिछले साल 63 दिन था

रतलाम~~अभी गर्मी भले ही लग रही हो… लेकिन, इस बार 5 साल में सबसे कमजोर है। मार्च से मई तक 92 में से सिर्फ 32 दिन ही ऐसे आए हैं, जब पारा 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। जबकि, पिछले साल ही 63 दिन हमने 40 डिग्री से ज्यादा की तपन सही थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में अभी गर्मी बनी रहेगी।

मुख्यत: मार्च से मई तक तेज गर्मी होती है। हमारे शहर में मार्च के महीने में ही पारा 40 डिग्री तक पहुंच जाता है। पिछले साल तो 11 दिन ऐसे थे, जब मार्च में पारा 40 डिग्री रहा था। लेकिन, इस साल मार्च के महीने से ही गर्मी की चाल टूट गई थी। एक भी दिन पारा 40 डिग्री तक नहीं पहुंचा। ऐसा ही सिलसिला अप्रैल और मई में भी रहा है। इस साल अप्रैल में सिर्फ 11 दिन पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा तो वहीं, मई महीने में 21 दिन ही ऐसा था। 92 दिन में से कुल 32 दिन गर्म रहे हैं, जबकि 2019 में 54 दिन, 2020 में 45 दिन और 2022 में 63 दिन तेज तपन रही थी।

इसलिए… बिगड़ा मौसम, बार-बार आए सिस्टम: इस साल बार-बार आने वाले सिस्टम के कारण पारे की चाल टूटी। मार्च में तीन सिस्टम आए, 6 से 9 मार्च तक बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहा। 17 मार्च से दोबारा नए सिस्टम से बारिश होने लगी। महीने के आखिरी में फिर सिस्टम आ गया। अप्रैल में 8 से बारिश का दौर शुरू हो गया। 26 अप्रैल को एक और सिस्टम आ गया, इससे बारिश होने लगी। मई महीने में तीन सिस्टम आए।

24 घंटे में 1 डिग्री बढ़ा दिन का पारा

मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री दर्ज किया गया। 12 दिन बाद अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंचा है। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़त और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की कमी रही। सोमवार को अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा था। सुबह आर्द्रता 61 और शाम को 34 प्रतिशत रही है।

आगे क्या… इस सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम
भोपाल मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि अभी कोई सिस्टम नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है। इस सप्ताह ऐसा ही मौसम रहेगा।(दैनिक भास्कर से साभार)

Trending