RATLAM

विकास का रास्ता…:सागोद रोड तक रिंग रोड का डामरीकरण, बारिश से पहले काम तेज

Published

on

विकास का रास्ता…:सागोद रोड तक रिंग रोड का डामरीकरण, बारिश से पहले काम तेज

रतलाम~~शहर के विकास का रास्ता अब उभरने लगा है। रिंग रोड तेजी से तैयार हो रहा है। जोकि, अब सागोद रोड तक पहुंच गया है। इधर, बारिश से पहले रिंग रोड के एक हिस्से का काम पूरा करने की तैयारी है। नंदलई से मांगरोल फंटे तक 20.75 किमी का रिंग रोड बनाया जा रहा है। यह सिर्फ रिंग रोड नहीं, बल्कि शहर के विकास का द्वार है। अब तक रिंग रोड के लिए इंतजार हो रहा था, लेकिन अब एक हिस्से में काम पूरा होने की तरफ है।

सागोद रोड वराेठ माता मंदिर के पास तक रिंग रोड का डामरीकरण पहुंच गया है। जोकि, अब रोड से भी दिखने लगा है। बारिश से पहले इस रोड का बचा हुआ काम भी पूरा करने की तैयारी है। रिंग रोड का काम सेंसर पेवर मशीन से किया जा रहा है। इससे 7 मीटर चौड़ाई पर एक साथ डामर बिछाया जा रहा है।

2015 में घोषणा, अब धरातल पर आया
दरअसल, रिंग रोड का सफर भी लंबा रहा है। विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर सितंबर 2015 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिंग रोड बनाने की घोषणा की थी। 2016 में मुआवजा राशि ज्यादा होने से सरकार ने प्रस्ताव नकार दिया। 2017 में नई योजना बनाई, 2018 में टेंडर हुआ, लेकिन ठेकेदार ने मना कर दिया। दोबारा कार्रवाई हुई, अब 5 मार्च से काम शुरू हुआ है, जोकि, सागोद रोड तक आ गया है।

विकास का दायरा बढ़ेगा इससे किसानों को फायदा
रिंग रोड से शहर में विकास का दायरा बढ़ेगा। शहरी क्षेत्र तो बढ़ेगा ही, वहीं, विकास कार्य भी होने लगेंगे। झाबुआ-मंदसौर के वाहन सीधे गुजरेंगे, अलग-अलग गांवों को कनेक्टिविटी मिलेगी। किसानों को भी फायदा होगा।(दैनिक भास्कर से साभार)

Trending