स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम का उद्यान मयखाना में तब्दिल
रतलाम। स्वतंत्रता सेनानी स्व. नाथूलाल मालवीय की स्मृति में उनके नाम पर सुंदर उद्यान 1960 में बनाया गया। जिसमें फल-फूल छाया दार पौधे लगाए, इसी बगीचे में पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर एक पुस्तकालय भी बनाया, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण सुंदर बगीचे की दुर्दशा होकर मयखाने में तब्दिल हो गया। शाम होते ही असामाजिक तत्वों का यहां ढेरा लग जाता है।हम बात कर रहे हैं वार्ड क्रमांक 45 गोशाला रोड स्थित उद्यान की, जहां जनप्रतिनिधियों के साथ नगर निगम भी मात्र औपचारिकता निभा कर जिम्मेदारी पूर्ण करती नजर आ रही है। उद्यान में जगह-जगह शराब की बोतले पड़ी हुई है। पेवर ब्लॉक पूरी तरह से अखड़ चुके है तो कहीं जमीन में धंस चुके हैं। बच्चों के मनोरंजन के साधन संसाधन टूट-फूट गए। पेड़-पौधों को देख-रेख नहीं होने के कारण उजाड़ हो रहे हैं। उन्हे पानी पिलाने तक की व्यवस्था नहीं है। रहवासियों के लिए यहां बैठने के लिए एक-दो कुर्सी पड़ी हुई है। साफ-सफाई रामभरोसे चल रही है।
उद्यान में मंदिर ऊपर से आता पानी
उद्यान के अंदर एक शिव मंदिर की स्थापना की गई, जो एक दीवार से लगा हुआ है। हाल यह है कि दीवार से एक पाइप उद्यान के अंदर मंदिर पर ही निकाल रखा है, जिससे नियमित पानी टपकता रहता है।
उद्यान का समुचित विकास हो…
स्थानीय निवासी शांतिलाल मालवीय व मनोहर मालवीय ने इस संबंध में नगर निगम आयुक्त के नाम कई बार पत्र प्रेषित कर इसे संरक्षित करने की मांग की, लेकिन मात्र औपचारिकता निभाई जा रही है। मालवीय ने बताया कि पेवर ब्लॉक उखड़ रहे हैं, क्यारियां टूट चुकी है। उद्यान में पौधों का समुचित विकास हो इसलिए काली मिट्टी व खाद की अत्यंत आवश्यकता है।
उद्यान के सामने घोड़ा का बग्घीखाना
उद्यान के सामने गोशाला की दीवार के समीप घोड़े के साथ यहां बग्घियां भी पड़ी रही है, जिससे भी क्षेत्रवासी परेशान है। इस रोड से गुजरते समय बदबू से होकर गुजरना पड़ता है। इस संबंध में भी क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत करा चुके है। लोगों का कहना है कि जब शहर के अंदर से तबले बाहर कर दिए तो फिर इन्हे क्यों नहीं हटाया जा रहा है।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उद्यान के हाल
– उद्यान की क्यारियां टूटी पेवर ब्लॉक उखड़े, पौधे नहीं।
– बगीचे में स्थित नलों के स्टैंड लगाए जाए।
– उद्यान में नियमित साफ-सफाई नहीं, न पानी पीलाने वाले।
– बच्चों के मनोरंजन के साधन व जिम उपकरण लगाए।
– पं. दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय के पतरे सड़ चुके।
– उद्यान का कमरा व टीन शेड जर्जर अवस्था में खड़ा है।
इनका कहना
उद्यान में बच्चों के लिए मनोरंजन और वाचनालय के अलावा अन्य कार्य भी करवाना है। मॉडल उद्यान की योजना में है। इस संबंध में महापौर के साथ ही निगम अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत करवा चुके हैं।
धर्मेंद्र रांका, वार्ड 45 पार्षद, नगर निगम रतलाम