RATLAM

प्रशासन ने महिला को दिलवाई अवैध कब्जे की जमीन:रतलाम जिला प्रशासन के विशेष अभियान का दिखने लगा असर, नामली में महिला को 5 साल बाद मिला जमीन पर अधिकार

Published

on

प्रशासन ने महिला को दिलवाई अवैध कब्जे की जमीन:रतलाम जिला प्रशासन के विशेष अभियान का दिखने लगा असर, नामली में महिला को 5 साल बाद मिला जमीन पर अधिकार 

रतलाम~~ जिला प्रशासन द्वारा निजी संपत्ति पर अवैध कब्जे के मामलों का समाधान करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान का असर देखने को मिला है। रतलाम ग्रामीण एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने आज नामली में कार्रवाई करते हुए आवेदक शोभा पिता दुर्गाचंद उपाध्याय को अवैध कब्जे से जमीन छुड़वा कर वापस दिलवाई है। आवेदक का शोभा उपाध्याय ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि नामली में फोरलेन के समीप उनकी जमीन है जिस पर अन आवेदक बद्रीलाल राठौर ने 5 साल से जबरन कब्जा कर रखा है। इस पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पीड़ित महिला के आवेदन पर कार्रवाई करने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए थे। नामली में मुख्य फोरलेन के समीप स्थित इस कीमती जमीन को वापस पाकर आवेदक शोभा उपाध्याय बेहद खुश है और जिला प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गौरतलब है कि रतलाम जिला प्रशासन ने एक नई पहल करते हुए हैं निजी जमीन, मकान और संपत्ति पर अवैध कब्जों के मामलों के निराकरण के लिए एडीएम शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक विशेष शिविर का आयोजन किया था। जिसमें अवैध कब्जे से पीड़ित 100 से अधिक आवेदकों ने अपनी निजी संपत्ति पर अवैध कब्जों की शिकायत की थी। इन सभी आवेदनों की जांच और आवश्यक कार्यवाही के लिए इन्हें संबंधित एसडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके बाद इस मामले में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में कार्रवाई देखने को मिली है। नामली में आज राजस्व विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर प्रार्थी और प्रति प्रार्थी की उपस्थिति में जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर आवेदक शोभा उपाध्याय को सुपुर्द किया है। वहीं, जिला प्रशासन के इस विशेष अभियान के अंतर्गत आने वाले दिनों में भी जिले में बड़ी कार्रवाई में देखने को मिल सकती है।(दैनिक भास्कर से साभार)

Trending