अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई , मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर हुई चर्चा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री सीखो- कमाओं योजना के संबंध में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में योजना से संबंधित जानकारी जैसे योजना में औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ स्टाइपेंड देने का प्रावधान है। स्टाइपेंड का 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन युवाओं के खातें में डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा एवं शेष 25 प्रतिशत राशि का भुगतान संबंधित प्रतिष्ठान द्वारा भुगतान किया जावेगा। योजना में 18-29 वर्ष आयु, म.प्र. मूल निवासी, एवं शैक्षणिक योग्यता 12वी उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण एवं उच्च शिक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। पात्र युवाओं को 8 से 10 हजार प्रतिमाह देय होगा , पोर्टल पर पंजीयन 7 जून 2023 से प्रारंभ होगा , बैठक में तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अधिकारी एवं उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।

Trending