रजिस्ट्रार विभाग:रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहे, प्लॉट जमीन व मकान खरीदने वाले लोग परेशान
रतलाम~~रजिस्ट्री के लिए स्लॉट ही बुक नहीं हो रहे हैं। इससे सर्विस प्रोवाइडरों के साथ ही क्रेता और विक्रेता दोनों परेशान हो रहे हैं। सर्विस प्रोवाइडर जब इसकी शिकायत रजिस्ट्रार विभाग में कर रहे हैं तो उन्हें एक ही जवाब मिल रहा है। आगे से ही परेशानी है। बुधवार को रजिस्ट्री के लिए एक भी स्लॉट बुक नहीं हुआ। रजिस्ट्री कराने से पहले स्लॉट बुक कराना होता है। इसके बाद रजिस्ट्रार विभाग में रजिस्ट्री होती है। लेकिन मंगलवार रात से ही सर्वर डाउन चल रहा है। इससे रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। सर्विस प्रोवाइडरों का सर्वर भले ही बंद है। लेकिन रजिस्ट्रार विभाग का सर्वर चालू है। यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ है। पिछले महीने भी यही स्थिति थी और सर्वर डाउन रहने से स्लॉट बुक नहीं हो पाए थे और लोग परेशान हो रहे थे। अब फिर यही स्थिति है। सर्विस प्रोवाइडर इस संबंध में कई बार वित्त मंत्री को भी अवगत करा चुके हैं। बावजूद अब तक कोई हल नहीं निकला। सर्वर डाउन रहने से स्टाम्प नहीं निकल रहे हैं। इससे भी लोगों को परेशानी आ रही है।(SABHAR DAINIK BHASKAR)