अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने किया पुस्तक आरसो का विमोचन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

पुस्तक का विमोचन करते हुए ।


अलीराजपुर – शिक्षकों के अभिनव नवचारों, डिजिटल कोर्सेस एवं शैक्षिक संवाद से सीख की संकलित पुस्तक आरसो का विमोचन कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी द्वारा किया गया। यह पुस्तिका जिला शिक्षा केंद्र व जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, अलीराजपुर द्वारा पीपल संस्था के सहयोग से सृजित की गई है। आरसो अलीराजपुर की स्थानीय भीली भाषा का शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ दर्पण है। इस पुस्तिका के प्रथम संस्करण में जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के शुभकामना संदेशो के साथ शिक्षकों में मुख्य रूप से रोशन आरा शेख, ज्योति कनेश, स्मिता गहलोत, रमेश जमरा, गरिमा शर्मा एवं आरती सोलंकी के विचारों को समाहित किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षकों को बधाई दी एवं उनके नवाचारों को विद्यालय जाकर देखने की इच्छा व्यक्त की। विमोचन के अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिकारियों सहित डिप्टी कलेक्टर सह जिला परियोजना समन्वयक श्री एस. आर. यादव, डाइट प्राचार्य श्री आर.एस.बामनिया, एपीसी अकादमिक श्री अविनाश वाघेला, बीआरसी श्री धर्मेन्द्र कटारा एवं पीपल संस्था से श्री देवेन्द्र शर्मा, अनूप दुबे, दिलीप काग एवं उमेश पंसारी उपस्थित रहे ।

Trending