अलीराजपुर – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों के वितरण के तहत आज जिलेभर में ग्रामसभाओं का आयेाजन हुआ। ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, अधिकारीगण आदि ने पहुंचकर पात्रताधारी महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। ग्राम सभाओं में उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया गया। ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रूपये मिलने की जानकारी तथा 10 जून 2023 को शाम 5 बजे से प्रत्येक ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र में वार्डवार कार्यक्रम आयोजित होने के बारे में जानकारी दी गई। आज जिलेभर में आयोजित ग्राम सभाओं में बडी संख्या में महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हुए स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की। ग्राम सभाओं में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैहान, म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकु परवाल, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण, सदस्यगण, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, एसडीएम श्रीमती जानकी यादव, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सुश्री प्रियांषी भंवर, समस्त अधिकारीगण एवं ग्राम पंचायतों के गणमान्य जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें। ग्राम सभाओं में ग्रामीणों एवं महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया। ग्राम सभाओं में महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की ।