झाबुआ – शहर में कुछ वाहन चालकों की मनमानी कार्यशैली से आमजन परेशान हो रहे हैं और यातायात भी प्रभावित हो रहा है । शहर के बस स्टैंड से नगरपालिका की ओर जाने वाले रास्ते पर कई वाहन चालकों ने अपने वाहन इस रोड पर अवैध रूप से पार्क , इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से प्रभावित किया हुआ है वही इस क्षेत्र में कुछ व्यवसायो द्धारा दिनभर वाहनों को रोड पर खड़ा कर, इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और आवागमन को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है । क्योंकि यह रोड बस स्टैंड से कलेक्टर ऑफिस, एसपी कार्यालय , राजगढ़ नाका , मंडी क्षेत्र आदि अनेक क्षेत्रों को जोड़कर रखता है । वही इस रोड पर तीन पहिया, चार पहिया वाहन चालकों द्वारा स्थाई रूप से अवैध पार्किंग स्थल बनाकर, आवागमन को प्रभावित किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र मे दिनभर मे कई बार जाम की स्थिति बनी हुई रहती है । साथ ही साथ इस क्षेत्र से लगा हुआ है एक निजी स्कूल भी है जहां पर संभवत हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं कुछ बच्चे पैदल भी आते हैं तो कुछ बच्चे तीन पहिया या चार पहिया वाहनों से आते हैं वही इस अवैध पार्किंग के कारण इन बच्चों को और इनके पालकों को आवागमन में काफी दिक्कत आती है । कई बार आम जनों द्वारा जब इन वाहन चालकों से वाहन हटाने की बात की जाती है तो इनके द्वारा दादागिरी की जाती है और दुर्व्यवहार किया जाता है क्या शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देकर आम जनता को अवैध पार्किंग से हो रही यातायात अव्यवस्था को लेकर कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह क्षेत्र यूं ही पार्किंग स्थल में तब्दील होता रहेगा….और जनता परेशान होती रहेगी…?