अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली राशि , जिले की 1,25,567 बहनों को मिला लाभ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिगाव , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यक्रम की झलकिया ।


अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण हेतु प्रदेश में संचालित योजनाओं और कार्यों की बात कही , उन्होंने घोषणा की कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि आने वाले समय में बढाते हुए तीन हजार रूपये प्रतिमाह तक किया जाएगा , उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयु सीमा 23 से 60 को 21 से 60 किये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने आजीविका मिशन के माध्यम से जुड़ी समूह की महिलाओं की आय प्रतिमाह 10 हजार तक करने हेतु विशेष प्रयास तथा महिलाओं को लखपति बनाए जाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को नारी तू नारायणी करते हुए अपना संबोधन प्रारंभ किया। उन्होंने कहा प्रदेश में महिलाएं शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर स्वयं आत्मनिर्भर बन परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट माध्यम से जिलेभर में सुना और देखा गया , कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री श्री चैहान ने लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर आतिशबाजी करते हुए उत्साह व्यक्त किया गया। अंजदा में आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह एक-एक हजार मिलने की बात कहते हुए कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों द्वारा लाडली बहना योजना की थीम पर आयोजित नाट्य प्रस्तुति को सराहा तथा उक्त नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जिले में जन जागरण के विशेष प्रयासों की बात कही। नाट्य टीम की बहनों को सम्मानित किया गया। उन्होंने अलीराजपुर जिले की एक लाख 25 हजार बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रतिमाह एक-एक हजार रूपये की राशि मिलना प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने दीप प्रज्वलित करते बहनों को बधाई दी। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री नागर सिंह चौहान ने भी संबोधित करते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं विकास कार्यों हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योजनान्तर्गत मिलने वाली राशि का बेहतर उपयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने अलीराजपुर जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रगति की जानकारी एवं स्वागत उद्बोधन दिया , कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पमाला अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, विधायक जोबट क्षेत्र के प्रतिनिधि श्री विशाल रावत, जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चैहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, ग्राम सरपंच, बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे , कार्यक्रम में लाडली बहना थीम पर मनमोहक रंगोली भी बनाई गई थी कार्यक्रम में बालिकाओं ने स्थानीय नृत्य पर नाट्य प्रस्तुति भी दी

Trending