बिरसा मुंडा बलीदान दिवस पर शारदा विद्या मंदिर के स्टॉर व विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजली
महान आदिवासी स्वत्रंता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा जिन्हे 19 वीं
शताब्दी के अंत मे ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक सशक्तं विद्रोह के लिए याद
किया जाता है। बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन के शोषण के विरूद्ध बहुत
संघर्ष किया । 9 जून 1900 का 25 वर्ष की आयु में रांची जेल में उनकी मृत्यु
हो गई थी ।
ऐसे जननायक को उनके बलिदान दिवस पर शारदा विद्या मंदिर के
शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने श्रंदाजली अर्पित कर माल्यावर्पण किया। संस्था
संचालक ओम जी शर्मा ने विद्यार्थियों को उनके देश प्रेम और गौरव गाथा से
जुड़े प्रसंगो के बारे मे बताया। शिक्षक अपसिंग बारिया ने उनकी जीवनी पर
प्रकाश डाला, इस अवसर पर प्राचार्य दीपशिखा तिवारी, उप प्राचार्य मकरंद
आचार्य सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।