झाबुआ

पुनीत सामायिक मंडल”

Published

on


पुनीत सामायिक मंडल द्वारा माह की दो अष्टमी और दो चतुर्दशी को सामायिक की जाती है। सभी महिलाएं सामायिक में नवकार जाप, गुरुदेव के जाप, सीमधार स्वामी की प्रार्थना ,शंखेश्वर पार्श्वनाथ स्वामी की प्रार्थना, के साथ-साथ स्तवन आदिनाथ भगवान के ,महावीर स्वामी भगवान के, पार्श्वनाथ नाथ भगवान के, आदि भगवान के स्तवन बड़े भाव पूर्वक गाए जाते हैं। सभी महिलाएं सामायिक में नए-नए स्तवन, स्तुति ,पूजा के दोहे ,चैत्यवंदन , सब याद करते रहते हैं। सामायिक मे 60 के करीब महिलाएं सामायिक मंडल में जुड़ी हुई है। महीने में चार सामायिक के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों द्वारा रखी गई सामायिक भी सामायिक मंडल द्वारा की जाती है। सामायिक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष तीर्थ यात्रा का भी आयोजन किया जाता है। अष्टमी की सामायिक में आज आज की अष्टमी की सामायिक में हमारे बीच श्रीमती लीला जी जी भंडारी श्री मानक बेन संघवी ,जीवन जीजी, मधुबाला संघवी, मांगू बेन सकलेचा, के साथ-साथ अध्यक्ष कविता मेहता, उपाध्यक्ष ,सुनीता संघवी ,कोषाध्यक्ष हंसा कोठारी
के साथ-साथ सामाजिक मंडल काफी सदस्य मौजूद थे

Trending