RATLAM

रतलाम के फिल्मकार ने बढ़ाया गौरव:शॉर्ट मूवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड के लिए नामित, 120 देशों की 13 हजार फिल्मों में से हुआ चयन

Published

on

रतलाम के फिल्मकार ने बढ़ाया गौरव:शॉर्ट मूवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड के लिए नामित, 120 देशों की 13 हजार फिल्मों में से हुआ चयन

रतलाम~~रतलाम के प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता और डायरेक्टर हरीश दर्शन शर्मा ने एक बार फिर शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उनकी शॉर्ट फिल्म एहसास को स्टूडेंट वर्ल्ड इंपैक्ट फिल्म फेस्टिवल के बेस्ट शॉर्ट मूवी अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। 25 जून को अमेरिका के न्यूजर्सी में आयोजित अवार्ड समारोह में फिल्म के निर्माता हरीश दर्शन शर्मा वर्चुअल अवार्ड प्राप्त करेंगे। गौरतलब है कि 120 देशों की 13886 फिल्मों में से हरीश दर्शन शर्मा की शॉर्ट फिल्म एहसास को अवार्ड के लिए नामित किया गया है। इससे पूर्व इस फिल्म को खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, उज्जैनी राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल मे भी अवार्ड मिल चुके हैं। रतलाम शहर के युवा फिल्मकार हरीश दर्शन शर्मा को इस उपलब्धि के लिए विभिन्न संस्थाओं और शहर के लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हरीश दर्शन शर्मा डॉक्यूमेंट्री,शॉर्ट फिल्म और बड़े पर्दे की फिल्म मालवा मराठा का सफलतापूर्वक निर्माण कर चुके हैं। 1 दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्माण कर रतलाम के हरीश शर्मा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस्तक दी है। खास बात यह भी है कि संगीतकार ,सिंगर और फिल्मकार हरीश अपने हर प्रोजेक्ट में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देते हैं। फिल्मों में काम करने का सपना देखने वाले छोटे शहर के कई कलाकारों को हरीश दर्शन शर्मा ने रतलाम में ही फिल्म में काम करने का अवसर दिया है।

Trending