बच्चों ने पक्षियों के लिए शुरू किया मिट्टी के सकोरे वितरण अभियान
रतलाम। गर्मी में प्यासे कंठ को तर करने के लिए प्याऊ तो कई लोग लगाते हैं, लेकिन मूकदर्शक पक्षियों की कोई सुध नहीं लेता ऐसे में बच्चों ने घर-घर सकोरे वितरण करने का अभियान छेड़ दिया है। पत्रिका पक्षी मित्र अभियान से प्रेरित होकर रुद्र पांचाल मित्र मंडल नयागांव की ओर से घर-घर सकोरे बांटे जा रहे हैं।गर्मी के दौरान हर साल हजारों पक्षी प्यास के कारण मर जाते हैं। इस स्थिति को देखते सभी बच्चों ने अपनी ओर से लोगों को सकोरे देने का निर्णय लिया। अभियान को मूर्त रूप देने के लिए खास तौर के सकोरे लिए गए प्रत्येक सकोरे में आधा लीटर पानी आ जाता है। साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घर की छत या दीवार पर इन पात्रों में पानी भरकर जरूर रखें, ताकि गर्मी में पंछी अपनी प्यास बुझा सकें। इस अभियान में यथार्थ पांचाल की अहम भूमिका रही है।
छोटा सा प्रयास देगा सुकून रुद्र पांचाल ने बताया कि जीव सही मायने में हमें जीवन को जीना सिखाते हैं। वर्तमान में प्रकृति के साथ ही हमारी ज्यादतियों की मार इन्हें झेलनी पड़ रही है। कई प्रजातियां विलुप्त हो चुकी हैं और कई इसकी कगार पर हैं। इन्हें बचाने के लिए कम से कम हम अपने घर में सकोरे तो लगा ही सकते हैं, ताकि भीषण गर्मी में प्यास से दम तोड़ते पक्षियों को बचाया जा सके । इस अवसर पर बाल सेवक मारुति नागर, पीयूष पांचाल, अक्षत धाकड़, टप्पू पांचाल, संस्कार, सानिध्य पाटीदार, व भाजपा किसान मोर्चा के राकेश पांचाल, पुष्कर द्विवेदी, सीधार्थ पांचाल आदि उपस्थित थे ।(Dainik Patrika Se Sabhar )