झाबुआ

झाबुआ की बेटी ने शिमला मे मारी बाजी……

Published

on


झाबुआ- ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन का 68 वा महासम्मेलन शिमला (हिमाचल प्रदेश) में किया गया । जिसके तहत नाटय व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमें देश के 22 अलग -अलग राज्यो से 380 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिसमे सभी ने अपना अपना हुनर आजमाया । यह महासम्मेलन 6 जून से.10 जून तक आयोजित हुआ । इस नृत्य प्रतियोगिता में कई फिल्मी हस्तियों ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । झाबुआ की बेटी हंसिका ओम जोशी ने इसमें भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी की वाह वाही लूट ली । हंसिका गत 4 वर्षों से स्थानीय Total Music संस्था में भरतनाट्यम नृत्य की शिक्षा ले रही है माँ सोनाली जोशी पेशे से संगीत शिक्षिका है हंसिका ने जूनियर वर्ग में सोलो एवं डुएट की प्रस्तुति दी जिसमे उन्होंने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया , वे स्थानीय न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल में पढ़ती है । इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन , परिवार जन व ईष्ट मित्रो ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Trending