झाबुआ

आओ पता लगाए :- आखिर क्यों जिला परियोजना प्रबंधक स्थानांतरण आदेश आने के बाद भी झाबुआ से रिलीव करने को तैयार नहीं……?

Published

on

झाबुआ – जिले में कर्मचारियों की मनमानी कार्य शैली का का दौर लगातार जारी है जिले में कई बार कर्मचारी स्थानांतरण आदेश होने के बाद भी रिलीव करने को तैयार नहीं है तथा इस प्रयास में भी है कि उनका स्थानांतरण आदेश स्थगित हो जाए और उन्हें नवीन पदस्थापना पर जाना ना पडे । जैसा जनजाति कार्य विभाग में भी हुआ था । कुछ ऐसा ही झाबुआ मैं मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला परियोजना प्रबंधक के पद पर कार्यरत अधिकारी द्वारा अपने स्थानांतरण आदेश होने के बाद भी झाबुआ से रिलीव करने को तैयार नहीं हैं…क्यों क्या कारण है …..? जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक 7218 दिनांक 2 जून 2023 को के तहत जिला परियोजना प्रबंधक श्री देवेंद्र श्रीवास्तव का स्थानांतरण जिला झाबुआ से जिला पन्ना किया गया । लेकिन स्थानांतरण आदेश आने के बाद भी अब तक जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा झाबुआ से रिलीव नहीं किया गया ।….क्यों क्या कारण है ….। सूत्रों के अनुसार झाबुआ जिले में स्कूल ड्रेस हेतु कपड़ा खरीदी, सिलाई और वितरण को लेकर करीब 17 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान हुआ है । वही यह संपूर्ण प्रक्रिया मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ के द्वारा निष्पादित की गई है ।तथा इसका भुगतान हो गया है और संभवतः कमीशन की राशि अब तक विशिष्ठ जनो तक नहीं पहुंची है । वही कमीशन की राशि भुगतान राशि के अनुपात मे लाखों रुपए में होगी । कमीशन राशि विशिष्ट जनो तक कब पहुंचेगी, इसी बात का अंदेशा को लेकर कई लोग परेशान भी हैं । कहीं इसी कारण तो नहीं …जिला परियोजना प्रबंधक अपने स्थानांतरण आदेश आने के बाद भी रीलिव होने को तैयार नहीं है या यूं कहें कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करने को तैयार नहीं । .या फिर कोई और कारण… जांच का.विषय हैं …।

Trending