झाबुआ

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत लाभांवित
कृषको को ब्याजमाफी के प्रमाणपत्र वितरीत

Published

on





झाबुआ 12 जून, 2023। स्थानीय अम्बा पैलेस गार्डन झाबुआ पर 13 जून, 2023 को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत झाबुआ जिले के पात्र किसानों को प्रमाण पत्र वितरित कर ब्याज माफी एवं फसल बीमा राशि से के प्रमाण पत्र वितरित कर लाभान्वित किया गया।
जिले में 30 हजार 802 डिफॉल्टर किसानों की कुल राशि 4180.75 लाख में से 29139 प्राप्त आवेदन में राशि 3884.05 लाख की ब्याजमाफी हुई एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा दावा राशि वर्ष खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 कुल कृषक संख्या 14061 दावा राशि रू.258.77 लाख भुगतान के प्रमाण पत्र वितरीत किये गये है कार्यक्रम में कृषि, सहकारिता, बैंक एव समिति कर्मचारियो सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गोपाल मुलेवा एवं आभार प्रदर्शन मनोज कोठारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में, राजगढ जिले में आयोजित राज्य स्तरीय किसान कल्याण महाकुंभ के मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण भी उपस्थित अतिथिगण, अधिकारी/कर्मचारीगण, पत्रकारगण सहित किसान भाईयो द्वारा देखा गया।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, पूर्व विधायक श्री कलसिंह भाबर, मार्केटिंग मैनेजर मेघनगर श्री प्रताप बारिया, पूर्व प्रदेश महामंत्री जनजातिय मोर्चा श्री कल्याणसिंह डामोर, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री यशवंत भण्डारी, श्री कलसिंह भाबर, भानू भूरिया एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Trending