झाबुआ

परिवहन विभाग द्वारा राणापुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों में चेकिंग के दौरान 05 बसों पर की गई कार्यवाही

Published

on

झाबुआ 14 जून, 2023। परिवहन विभाग द्वारा पिछले 02 दिनों से राणापुर क्षेत्र में यात्री बसों की सघन चेकिंग की जा रही है। 12 जून को चेकिंग के दौरान बस नंबर MP09FA3616 पर 10 सवारी को छत पर बैठाने पर 5000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। वही तूफान नंबर MP09BD5646 पर तेज गति से वाहन संचालन पर 1500 का जुर्माना लगाया गया। 13 जून को सायं 06 बजे राणापुर बस स्टैंड पर चेकिंग की गई, इस दौरान चामुंडा ट्रेवल्स की बस नंबर GJ20V7904 में अंदर जा कर यात्रियों से चर्चा की गई। यात्रियों द्वारा बताया गया कि वे परिवार सहित पुनः काम पर लौट रहे है, अधिक किराया नहीं ले रहे है, बस कंडक्टर को समझाइश दी गई कि किसी भी यात्री को बस में खड़ा करके न ले जाए, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करे। बस में 12 सवारी अधिक बैठने पर 2400 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी ट्रेवल्स की एक बस क्रमांक GJ20V5700 का शीशा सही न पाए जाने पर 500 का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार बस नंबर GJ03BV4300 पर 10 सवारी अतिरिक्त पाए जाने पर 2000 एवं बस नंबर GJ05AZ7100 के ड्राइवर द्वारा दस्तावेज न रखने पर 500 का दंड लगाया गया। सभी बस संचालकों को हिदायत दी है कि सुरक्षित परिवहन हमारी प्राथमिकता है इसलिए ओवरलोडिंग न करे, ज्यादा सामान बस के ऊपर ना लादे।
कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहता, विनायक सिंह, संजय सिकरवार मौजूद रहे।

Trending