झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Published

on



एक बेहतर समाज देश का भविष्य निर्माता होता है, वैसे ही बेहतर शिक्षक समाज का निर्माता होता है। वर्तमान समय निरंतर सीखने एवं सिखाने का है। अगर हमें समय के साथ ताल मिलाकर चलना है, तो हमें निरंतर खुद को बेहतर बनाने के प्रयास करते रहने होंगे। शारदा समूह ने भी इसी नियम को ध्यान में रखते हुए अपने शिक्षको को बेहतर से बेहतरीन बनाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केशव इंटरनेशनल स्कूल पर किया, ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र में शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा के – साथ-साथ समाज को और बेहतर बनाने में अपनी भूमीका निभा सके। कार्यशाला में शिक्षको को जहाँ एक और कार्य की नैतिकता) पेशेवर तरीका एवं कक्षा संचालन के बारे में बताया गया, तो वहीं फोनिक्स का ज्ञान भी दिया गया। प्रथम कार्यशाला कार्य की नैतिकता एवं पेशेवर तरीके से श्रीमती सुजाता आप्टे एवं नमिता लखोटिया द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला ली गई जिसके अंतर्गत शिक्षको ने विभिन्न एक्टीवीटीज के साथ बहुत कुछ नया सीख अपने आप को निखारा।

Trending