अलीराजपुर – शिक्षा विभाग एवं संस्था एजुकेट गर्ल्स की साझी पहल के तहत प्रभारी कलेक्टर श्री अभिषेक चौधरी ,अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा चौहान व डिप्टी कलेक्टर एवम प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक श्री एस आर यादव ने शिक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथ 16 जून 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक 15 दिन यह शिक्षा जागरूकता अंतर्गत जिले के अलग-अलग विकासखंडो के 171 गांव में संचालित होगा । जिसके माध्यम से समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना, बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करेगा। इस शिक्षा रथ के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक 95 मोहल्ला बैठक व 30 रात्रि चैपालों का आयोजन भी योजना अनुसार किया जाएगा। शिक्षा रथ को हरी झंडी दिखाने दौरान शिक्षा विभाग के एपीसी अकादमी अविनाश वाघेला ,एपीसी जेंडर शिवनारायन वाणी ,एपीसी मोब्लाइजेशन एम एम जाटव व विकासखंड से बी आर सी उदयगढ़ राम सिंह सोलंकी ,बी आर सी अलीराजपुर धर्मेंद्र कटारा उपस्थित थे। साथ ही संस्था एजुकेट गर्ल्स से जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय नागर जिला कार्यक्रम प्रशिक्षण अधिकारी लोकेश खटवा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।