जिला स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन झाबुआ के तत्त्वावधान मे 18 जून को जय बजरंग व्यायाम शाला ( जूना अखाड़ा) झाबुआ मे आयोजित जिला स्तरीय स्ट्रैंथ लिफ्टिंग ट्रॉयल विभिन्न भार एवं आयु वर्ग मे खिलाडियों ने हिस्सा लिया राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन मे हुई प्रतियोगिता मे 15 महिला एवं पुरुष खिलाडियों का सिलेक्शन हुआ है जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे हिस्सा लेंगे आयरन गेम्स चैंपियन सुशील पहलवान ने बताया 24 जून 2023 को नेहरू स्टेडियम इंदौर मे राज्य स्तरीय स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप हो रही है जिसमे हमारे खिलाडि कड़ी टक्कर देंगे हमारा झाबुआ जिला आयरन गेम्स मे प्रदेश ही नही देश मे भी पहचान बना चुका है जिले से ये मेडलिस्ट खिलाडि हिस्सा लेंगे (१)उन्नति मकवाना (२)शीला डामोर (३)रोशनी भूरिया (४) स्वाति भूरिया (५)नानू डी चारेल (६)रश्मिकांत भूरिया ( ७) राकेश मेडा (८) उमेश मेडा (९) मनीष चौहान (१०)करम सिंह (११)पिंटू चौहान (१२)गुलाब सिंह (१३) कांतिलाल (१४)निलेश परमार (१५) सुशील वाजपेयी जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षों से विभिन्न खेलो मे निशुल्क प्रशिक्षण दे कर जिले के खिलाडियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर रहा है स्वस्थ युवा शक्तिशाली भारत की परिकल्पना के साथ खेल एवं खिलाडियों के हित मे प्रयास सतत जारी है उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के राजेश बारिया एवं चन्दन सिंग चन्देल ने दी