झाबुआ

नगर को शुद्ध जल की आपूर्ति करना हमारी पहली प्राथमिकता_ भारत सिंह टाक मुख्य नगरपालिका अधिकारी थांदला

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) जिले में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है मानसून सक्रिय नहीं हो पाने से वर्षा ऋतु के आगमन में देरी हो सकती है नगर में नियमित रूप से जल प्रदाय की व्यवस्था हो इसी तारतम्य में मुख्य नगरपालिका अधिकारी भारत सिंह टांक, मंडल महामंत्री एवम अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा सहित वरिष्ठ पार्षद मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, सुधीर भाबर, जितेंद्र राठौड ,जगदीश प्रजापत द्वारा स्थानीय शिवसागर बांध का औचक निरीक्षण किया व पानी की व्यवस्था का जायजा लिया जल प्रभारी विजय गिरी ने बताया कि शिव सागर बांध में जल की कमी को देखते हुए पानी संचय के स्थान पर विशेष रूप से सबमर्सिबल पंप उतारकर कल तक पानी पाइप लाइन द्वारा नगर तक पहुंच जाएगा स्मरण रहें की कि नगर से शिव सागर की दूरी करीब 08 किलोमीटर है ऐसे में नगर परिषद द्वारा पानी को सुचारू रूप से लाना एक साहसिक कार्य है वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय ने बताया कि शिवसागर बांध में करीब 20 दिनों के पानी की पर्याप्त व्यवस्था है हमारा प्रयास यही होगा कि हम नगरवासी को निर्बाध गति से पानी वितरण की व्यवस्था करें अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पंडा ने आश्वस्त किया कि नगर में पानी का कोई संकट नहीं है हमारा प्रयास जल की आपूर्ति निर्बाध गति से करना है।
बहरहाल पानी की हर बूंद अनमोल है पानी के अपव्यय को रोक कर पानी का आवश्यकता अनुरूप उपयोग करे।

Trending