संकल्प ग्रुप और गायत्री परिवार के तत्वाधान मे आयोजित निशुल्क योग शिविर का समापन उत्सव आज प्रातः हुआ। कार्यक्रम के अतिथि श्री नीरज राठौर, उमंग सक्सेना व राधेश्याम दादू भाई को तिलक लगाकर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। योग की क्रियात्मक गतिविधियों के पश्चात प्रशिक्षक डॉक्टर मुक्ता त्रिवेदी को संकल्प ग्रुप व गायत्री परिवार की और से तिलक लगाकर पुष्पवर्षा से अभिनंदन किया । उपस्थिति अतिथियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शुभचिंह अंकित दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों को युग साहित्य “हारिये न हिम्मत ” भेंट की गई। उमंग सक्सेना ने अपने उद्बोधन मे बताया कि योग हमारे दैनिक जीवन मे कितना व कि तरह से उपयोगी है।। निरज राठौर ने अपने उद्बोधन मे अपने खान पान के संतुलन से हम कि तरह स्वस्थ रह सकते है। दादू भाई ने अपने जीवन मे शासकीय सेवा के साथ कि तरह योग व आसान को जीवन मे अपनाया व उनके लाभ बताकर मुख्य योग क्रिया सिखाई। ज्योति त्रिवेदी ने संकल्प ग्रुप व गायत्री परिवार के द्वारा पूर्व आयोजित सात दिवसीय योग शिविर की जानकारी व कपाल भाती क्रिया की प्रस्तुति दी। सीमा चौहान ने ताली की विशेषता को बताते हुए, अपने घुटने की समस्या को कि तरह दूर किया,बताया और ताली आसान करवाया। मास्टर राजवीर त्रिवेदी ने भी आसान का डेमो दिया। उपस्थिति सभी प्राशिक्षार्थियो द्वारा योग संबंधित विचारों का अदान प्रदान किया गया।। श्री विनोद जयसवाल जी द्वारा शिर्षासन करने की प्रक्रिया बताकर प्रस्तुति दी। बहन –कल्पना राणा द्वारा चंद्र नमस्कार की प्रस्तुति दी गई। गायत्री परिवार व संकल्प ग्रुप के अन्य सदस्यों ने भी योग की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आभार सुनीता आचार्य ने माना। भारती सोनी ने बताया की शिविर के बाद भी सात दिन योग सत्र गायत्री मन्दिर मे चलता रहेगा। विशेष—- उमंग सक्सेना नीरज राठौर व व भारती सोनी के द्वारा जानकारी दी गई की आगामी कुछ ही दिनों मे सामाजिक महासंघ के बेनर तले संगीत का एक वृहद कार्यक्रम होने जा रहा है जिसकी तिथि बहुत जल्दी घोषित होने वाली है साथ हीउमंग सक्सेना ने जानकारी दी कि रोटरी द्वारा एक वृहद मेगा स्वास्थ्य एक शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे सबका सहयोग अपेक्षित रहेगा। सभी ने गायत्री मंत्रोच्चार के साथ शांति पाठ कर कार्यक्रम की समाप्ति की व सबने स्वल्पाहार लिया। कार्यक्रम मे विशेष सहयोग शशिकांत त्रिवेदी, सरदार सिह चौहान, अरुण अरोरा, विनोद चौहान , ज्योति यावले, श्री वाणी, प्रियंका व प्रियंका सिंगोड प्रियंका पालीवाल, योजना बिलवाल, मैत्री त्रिवेदी, प्रेमलता सिंह प्रवीन सोनी का रहा, साथ ही अन्य सभी गणमान्य जनों के सहयोग से आगामी साथ दिन योग सत्र की स्वीकारोक्ति दी गई।